MS Dhoni starts net practising in Ranchi, Video goes Viral | वनइंडिया हिंदी

2019-11-17 14

MS Dhoni starts net practising in Ranchi, Video goes Viral Amid speculations about his international future and talks about his return to the Indian national cricket team, former India captain Mahendra Singh Dhoni started practising in the nets The 38-year-old Ranchi cricketer hit the nets at the JSCA Cricket Stadium in Ranchi on Thursday By looking at his practice in the nets it seems as he looks close to making a comeback in the national side. But it is unlikely that the talismanic former captain will make himself available for the upcoming limited-overs home series against the West Indies next month

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में नेट्स में प्रैक्टिस करते देखा गया, धोनी ने इस साल इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप के बाद ब्रेक लिया था और अब ऐसा लग रहा है कि वह क्रिकेट में वापसी का मन बना चुके हैं,आपको बता दे भारत के लिए धोनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदान पर उतरे थे...इसके बाद से सलैक्टरस ने 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत को मौका दिया है, बता दे एम.एस.के प्रसाद ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वे पंत और संजू सैमशन जैसे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका देंगे।

#MSDhoni #ViralVideo #MSDhoniPractice